Chot lagne ka gharelu upay | Genda plant ke fayde in hindi | Injury Treatment using Marigold | गेंदे के फूल से करें गंभीर से गंभीर चोटों का इलाज | चोट लगने पर क्या लगाएं

Chot lagne ka gharelu upay 

 अगर कभी आपको किसी भी प्रकार की चोट लग जाए तो उसकी एक सबसे अच्छी औषधि है- गेंदे के फूल की चटनी! गेंदे के फूल की चटनी का लेप करने से गहरे से गहरे घाव भर जाते हैं! जैसे अगर किसी को सड़क दुर्घटना में लगे घाव हों या फिर लड़ाई के दौरान लगे गोली और बम के घाव हों, तो वे भी गेंदे के फूल की चटनी का लेप करने से ठीक हो जाते हैं!

Chot lagne par kya karen

अगर गेंदे के फूल का रस भी साथ में पीने को दिया जाए, तो घाव और भी जल्दी भरते हैं! आयुर्वेद के अनुसार गेंदे का फूल सबसे अच्छा एंटीसेप्टिक है! इसलिए इसे हमेशा घर में लगा के रखिये!

Injury Treatment using Marigold and Aloe-Vera

अगर गेंदे के फूल की चटनी के साथ कोरफड (एलोवीरा) का रस भी मिलाया जाए, तो यह और भी तेजी से असर करता है! यह एक बहुत ही अच्छा मेल (कॉम्बिनेशन) है! यह किसी के भी खराब से खराब घाव को भर देता है! अगर किसी का पूरा शरीर सड़ गया हो, तो यह उसे भी ठीक कर देता है!

चोट लगने पर क्या करें

गेंदे के फूल की चटनी और एलोवीरा के रस का मिश्रण कोढ़ के मरीजों के लिए भी सबसे अच्छी दवा है! इनके प्रयोग से कोढ़ के रोगी का शरीर भी गलना बंद हो जाता है और कुछ समय तक ठीक भी हो जाता है!

Comments