आजकल हम गर्मियों में गर्मी से बचने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करते हैं! मगर क्या आप लोग जानते हैं कि इनमें कोई भी फ्रूट जूस नहीं होता! यानी की यह केवल केमिकल्स से बनी होती हैं! गर्मियों में इन कोल्ड ड्रिंक्स के स्थान पर आप एक बहुत ही अच्छी और स्वास्थ्यवर्धक ड्रिंक इस्तेमाल कर सकते हैं! यह ड्रिंक है- नारियल पानी!
गर्मियों में नारियल पानी हमारे लिए अमृत के समान है! नारियल पानी हमारे शरीर के तापमान को सामान्य बनाये रखता है और गर्मियों में शीतलता प्रदान करता है! नारियल पानी पीने का सही समय सुबह का होता है! सुबह नारियल पानी पीने से हमारा शरीर सारा दिन ऊर्जावान रहता है! आइये जानते हैं नारियल पानी के स्वास्थ्यवर्धक फायदों के बारे में:-
- यह डिहाइड्रेशन की समस्या को हल करता है! गर्मियों में पानी कम पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है! नारियल पानी उस कमी को जल्दी पूरा करता है!
- नारियल पानी में कैल्शियम, विटामिन-B, विटामिन-C, पोटाशियम, मैग्नीशियम, सोडियम, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट, एन्ज़ाइम , जिंक इत्यादि होता है! यह हमारा पाचन तंत्र ठीक करता है! यह हमारे शरीर में ऊर्जा लाता है!
- नारियल पानी ब्लड प्रेशर की समस्या को भी दूर करता है!
- नारियल पानी वजन कम करने में भी लाभदायक है! क्योंकि यह फैट रहित होता है !
- अगर किसी को गुर्दे में पथरी है, तो नारियल पानी का जरूर सेवन करें! इससे बहुत लाभ मिलता है!
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.